Jharkhand Train Cancelled: 50 से अधिक ट्रेनें रद्द, गर्मी की छुट्टियों में बढ़ेंगी यात्रियों की मुश्किलें
Jharkhand Train Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे ने मई महीने में 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द और कई को डायवर्ट कर दिया है. इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. तीसरी लाइन के काम के कारण ट्रेनों का रद्द और डायवर्ट होने से लोग परेशान हैं. टिकट वेटिंग लिस्ट 150 तक पहुंच गयी है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें अधिकतर ट्रेनें कोल्हान क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हैं.
By Guru Swarup Mishra | May 3, 2025 9:47 PM
Jharkhand Train Cancelled: जमशेदपुर-दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत टाटानगर समेत अन्य सेक्शनों में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआइ और एनआइ कार्य जारी है. इस कारण मई माह में 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द और कई को डायवर्ट कर दिया गया है. यह स्थिति यात्रियों, विशेष रूप से मिडिल क्लास फैमिली के लिए समर वेकेशन में गंभीर परेशानी का कारण बन रही है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें अधिकांश ट्रेनें कोल्हान क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हैं. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से 150 तक पहुंच चुकी है, जिससे कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.
समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं
मई के पहले और दूसरे सप्ताह में 11 जोड़ी ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गयी हैं. वहीं, करीब आठ ट्रेनें डायवर्जन के कारण प्रभावित हुई हैं. अब तक रेलवे ने किसी तरह की समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की है, जिससे यात्रियों के पास विकल्प सीमित हैं.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह असुविधा अस्थायी है और तीसरी लाइन का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार और समयबद्धता में सुधार होगा. फिलहाल, यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने या पहले से यात्रा योजना बनाने की सलाह दी जा रही है.