jharkhand womens football team into final : झारखंड महिला फुटबॉल टीम फाइनल में
झारखंड की महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44वीं सीनियर नेशनल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है.
By NESAR AHAMAD | June 10, 2025 11:21 PM
जमशेदपुर. झारखंड की महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44वीं सीनियर नेशनल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड टीम का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है. झारखंड की टीम ने क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ को और सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को हराकर फाइनल में पहुंची है. फाइनल में झारखंड का सामना आंध्र प्रदेश से बुधवार को होगा. उक्त जानकारी वीमेंस झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अहमद अंसारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है