JOGGA INTER SCHOOL KABADDI : जडीबीएमएस कदमा, केपीएस, विकास विद्यालय व डीएवी सेमीफाइनल में

डीबीएमएस कदमा की मेजबानी में सोमवार से जोगा इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | March 17, 2025 8:14 PM
an image

जमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा की मेजबानी में सोमवार से जोगा इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले दिन बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गये. सीनियर बालिका वर्ग में डीबीएमएस कदमा, केपीएस गम्हरिया, विकास विद्यालय मानगो व डीएवी एनआइटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की की. वहीं, जूनियर बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में केपीएस गम्हरिया, एआइडब्ल्यूसी, रामकृष्ण मिशन व एनएमएल केपीएस की टीम ने अपनी-अपनी जगह पक्की की. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या गुरप्रीत भामरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया. मौके पर उप प्राचार्या सुपर्णा रॉय , एस शीरीन, एनआइएस कोच सुप्रभा पंडा, रेणु व राकेश मौजूद थे. 20 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग में 7 व सीनियर बालिका वर्ग में 7 टीमें हिस्सा ले रही है. मंगलवार को बालिका वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version