जमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की मेजबानी में आयोजित जोगा इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को जूनियर बालक वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. इसमें विकास विद्यालय मानगो की टीम चैंपियन बनी. वहीं, केपीएस बर्मामाइंस की टीम उपविजेता रही. केपीएस कदमा तीसरे स्थान पर रही. विकास विद्यालय टीम ने कोच गोविंद मुखी की देखरेख में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. जूनियर बालक वर्ग में 15 टीमों ने हिस्सा लिया. सीनियर बालक वर्ग का सेमीफाइनल और फाइनल मैच गुरुवार को खेला जायेगा. पहले सेमीफाइनल में जुस्को स्कूल साउथ पार्क की टीम एसडीएसएम से भिड़ेगी. दूसरे सेमीफाइनल में केपीएस गम्हरिया व डीबीएमएस की टीम आमने-सामने होगी. प्रतियोगिता का सफल संचालन डीबीएमएस कदमा की खेल शिक्षिका सुप्रभा पंडा की देखरेख में किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें