Jamshedpur news. भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बोड़ाम एवं जमशेदपुर सदर प्रखंड का किया दौरा

बोड़ाम के खोखरो गांव में शहद संग्रहण से जुड़े परिवारों का बढ़ाया उत्साह

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 13, 2025 9:05 PM
an image

Jamshedpur news.

प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण मिशन (पीएम-जनमन) के अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड के खोखरो गांव में स्थापित वन धन विकास केंद्र (वीडीवीके) का निरीक्षण भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद द्वारा किया गया. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो एवं जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने केंद्र में कार्यरत सबर समुदाय के सदस्यों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने शहद संग्रहण, मधुमक्खी पालन, प्रोसेसिंग तथा ब्रांडिंग की प्रक्रियाओं पर उपयोगी जानकारी साझा की. इसके अतिरिक्त उन्होंने सबर परिवारों को शहद एकत्रीकरण के लिए आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियां भी वितरित कीं. जमशेदपुर सदर प्रखंड अन्तर्गत देवघर पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में संयुक्त सचिव ने आवास योजना के लाभुकों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने आगामी 15 से 30 जून तक संचालित होने वाले धरती आबा जनभागीदारी अभियान के विषय में भी ग्रामीणों को जानकारी दी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version