JPSC PT Exam: जमशेदपुर में 47 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित, एग्जाम के बाद लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत कई वाहन फंसे

झारखंड के जमशेदपुर में रविवार को जेपीएससी की पीटी की परीक्षा हुई. इसमें 47 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एग्जाम के बाद लंबा जाम लग गया. इसमें एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहन फंसे रहे.

By Guru Swarup Mishra | March 17, 2024 10:14 PM
an image

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को 11 वीं झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता (जेपीएससी) परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. हालांकि दयानंद पब्लिक स्कूल समेत कुछेक केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने बताया कि पहली पाली में बगैर किसी चेकिंग के ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करवा लिया गया. परीक्षा भी हो गयी. हालांकि, दूसरी पाली में गलती को सुधारी गयी. दूसरी पाली में परीक्षा हॉल में इंट्री से पूर्व सभी के एडमिट कार्ड व अन्य सामानों की जांच की गयी.

चर्चा का विषय बनी परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति
इधर, रविवार को हुई जेपीएससी की परीक्षा में अपेक्षाकृत काफी कम परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल 32,628 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जबकि कुल 17,300 परीक्षार्थियों ने ही इस परीक्षा में हिस्सा लिया. करीब 47 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति लगातार एक बड़ी चुनौती बन रही है. पिछले दिनों जेएसएससी की परीक्षा में भी करीब 73 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. हालांकि बाद में यह परीक्षा रद्द कर दी गयी.

एक घंटे पूर्व शुरू हुआ प्रवेश
परीक्षा दो पाली में हुई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक हुई. पहले पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से ही परीक्षा केंद्र में इंट्री देना शुरू हो गया. वहीं दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से परीक्षार्थियों ने प्रवेश पाया.

JPSC Exam: 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 को, 834 केंद्रों पर साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी लिखेंगे एग्जाम

सीएनटी एक्ट, पुनर्वास नीति व आदिवासियों के हक व अधिकार से पूछे गये थे सवाल
जेपीएससी की परीक्षा में सामान्य अध्ययन पेपर 1 में देश व दुनिया से संबंधित सवाल पूछे गये थे. जबकि पेपर 2 में मुख्य रूप से झारखंड से संबंधित सवाल पूछे गये थे. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न थे. निगेटिव मार्किंग नहीं थी. दूसरे पेपर में झारखंड की विभिन्न योजनाओं पर आधारित सवाल पूछे गये थे. जिसमें सीएनटी एक्ट, पुनर्वास नीति, आदिवासियों के अधिकार के साथ ही विभिन्न योजनाओं में खर्च की गयी राशि .

जाम में फंसी एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ी
जेपीएससी की परीक्षा के समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र से निकलते ही शहर के हर चौक- चौराहों पर जाम की स्थिति बन गयी. अचानक से हजारों गाड़ियों के एक साथ सड़क पर आने और जल्दी जाने की होड़ में करीब तीन घंटे तक लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी मानगो की ओर से आने जाने वालों को हुई. वहीं साकची गोलचक्कर और एमजीएम अस्पताल रोड में भी वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. इस दौरान एंबुलेंस और पुलिस वाहन भी जाम में फंसा रहा. यह नजारा रविवार की शाम को शहर के कई चौक- चौराहों पर देखने को मिला. मानगो क्षेत्र में जाम के दौरान एक भी पुलिसकर्मी देखने को नहीं मिला. भुइयांडीह बस स्टैंड के पास वाहन चालक अपनी मर्जी से गाड़ी पार करते दिखे.

मानगो- डिमना रोड और ब्रिज पर हर दिन लगता है जाम
बताया जाता है कि शहर में शाम के वक्त आम तौर पर हर रोज जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. शाम के वक्त कंपनी से निकलने वाले मजदूरों के कारण मानगो-डिमना रोड और ब्रिज पर हर दिन जाम लगता है. नो इंट्री के वक्त भी जाम की समस्या रहती है. इधर रविवार को हजारों परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त करने के बाद एक साथ सड़क पर आ गये. ऐसे में सड़क पर वाहनों का बोझ बढ़ने से जाम की स्थिति बन गयी.

मानगो-डिमना रोड
मानगो डिमना रोड दो घंटे से ज्यादा देर तक जाम रहा. मानगो से साकची की ओर आने वाली सड़क पूरी तरह से जाम रही. वाहन चालक करीब दो से तीन घंटे तक जाम में रेंगते हुए पार हुए. वहीं साकची से मानगो की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की जाम न के बराबर थी. मानगो ब्रिज पर जाम लगने के कारण एमजीएम अस्पताल रोड व शीतला मंदिर रोड भी जाम रहा. मानगो पुराना ब्रिज पर वाहन चालक की गलती के कारण जाम लगा रहा. ब्रिज पर दोनों ओर से गाड़ी चालक बड़ी और छोटी गाड़ियां लेकर घुस गये. इन्हें रोकने के लिए कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थे. जाम में एंबुलेंस और पुलिस वैन भी काफी देर तक फंसी रही. मरीज नहीं होने के बाद भी एंबुलेंस चालक सायरन बजा रहा था. इसका कुछ राहगीरों ने विरोध भी किया.

साकची गोलचक्कर
रविवार की शाम को साकची गोलचक्कर तक जाम रही. साकची गोलचक्कर से शीतला मंदिर रोड, हाथीघोड़ा मंदिर और पुराना कोर्ट रोड पर भी वाहनों का जाम देखने को मिला. रांची की ओर जाने वाले वाहन चालक डोबाे की ओर से रांची के लिए रवाना हो रहे थे. इस कारण मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास भी जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान पुलिस बल वाहन चालकों को हटाने और जाम क्लियर कराने का काम में जुटे दिखे. साकची गोलचक्कर से कालीमाटी रोड पर भी वाहनों का बोझ काफी ज्यादा देखने को मिला.

बिष्टुपुर से जुस्को गोलचक्क
बिष्टुपुर से जुस्को गोलचक्कर तक सड़क पर वाहनों का जाम लगा रहा. करीब ढाई-तीन घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा. इस दौरान बिष्टुपुर यातायात पुलिस जाम को समाप्त करने और वाहनों को पार कराने में काम करते दिखे. जाम में कई महिलाएं और बच्चे भी फंसे हुए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version