Jrd tata sports complex summer camp : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप 9 से

जमशेदपुर. गर्मी बढ़ने के साथ एक ओर जहां लोगों का जीना बेहाल है, वहीं हमारे बच्चों के लिए गर्मी का मतलब मस्ती है.

By NESAR AHAMAD | April 22, 2025 11:59 PM
feature

जमशेदपुर. गर्मी बढ़ने के साथ एक ओर जहां लोगों का जीना बेहाल है, वहीं हमारे बच्चों के लिए गर्मी का मतलब मस्ती है. क्योंकि, मई में गर्मी के दौरान सभी स्कूलों व कॉलेजों में लंबी छुट्टी होती है. छुट्टी के मौसम में शहर के विभिन्न स्थानों पर कई संस्थानों की ओर से समर कैंप लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, जिसमें बच्चे फिटनेस के साथ मस्ती का पूरा आनंद उठायेंगे. शहर में टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सबसे बड़ा समर कैंप लगता है. इस बार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9-30 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. छह वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक बच्चे लेंगे भाग एक स्वस्थ जीवन शैली को विकसित करना के उद्देश्य से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समर कैंप में 19 अलग-अलग खेलों का आयोजन होगा. इस समर कैंप में छह वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा साढ़े चार साल के बच्चों के लिए भी अलग से चार खेलों का कैंप लगाया जायेगा. इसमें रोलर स्केटिंग, जुंबा, योगा जैसे खेल शामिल हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगने वाले समर कैंप में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आधिकारिक वेबसाइट jrdsports.com पर जाकर बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. फिलहाल खेलों के लिए इंट्री फीस की घोषणा नहीं गयी है. इन खेलों में ले सके हैं हिस्सा 6-18 वर्ष के बच्चे जुंबा, स्वीमिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, गोल्फ, चेस, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, फुटबॉल, आर्चरी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, कराटे, वॉलीबॉल व योगा, घुड़सवारी, गोल्फ, बास्केटबॉल, जैसे खेलों में हिस्सा ले सकते हैं. डांगा में होगा नि:शुल्क क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप एनएच-33 में स्थित दलमा क्रिकेट एकेडमी में नि:शुल्क क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप की शुरुआत 10 मई से होगी. कैंप में शामिल ग्रामीण खिलाड़ियों को फिटनेस ट्रेनिंग के साथ-साथ क्रिकेट की बारीकियां भी सिखायी जायेंगी. इसके अलावा मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच में भी नि:शुल्क क्रिकेट ट्रेनिंग समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. क्रीड़ा भारती का समर कैंप 11 मई से क्रीड़ा भारती पूर्वी सिंहभूम की ओर से 11 मई से केबुल ग्राउंड, गोलमुरी में समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में 5-13 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. कैंप रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक चलेगा. कैंप में हिस्सा लेने के लिए मात्र तीन सौ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस रखी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version