जमशेदपुर. आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब की टीम ने जेएसए ए डिवीजन लीग के एक मैच में यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन को 5-0 से हरा दिया. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इस मैच के जीत के हीरो पिंटू मुर्मू रहे हैं. उन्होंने 13वें, 42वें व 52वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. वहीं, राहुल गोप (30वें) और लखीराम मुर्मू (69वें) ने एक-एक गोल किया. वहीं, आर्मरी मैदान में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बीच खेला गया ए डिवीजन लीग का एक मैच बिना किसी गोल के बराबरी पर खत्म हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें