जमशेदपुर. जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गये. आर्मरी मैदान में खेले गये पहले मैच में यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी की टीम ने सिदो-कान्हू फुटबॉल क्लब को 2-1 से मात दी. मैच के 45वें मिनट में यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की टीम ने रवि गागराइ की गोल की मदद से पहली बढ़त बनायी. 53वें मिनट में आकाश महतो ने एक शानदार गोल करते हुए सिदो-कान्हू की टीम को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. 68वें मिनट में बाया मांझी के गोल की मदद से यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी की टीम ने मुकाबले में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इधर, टिनप्लेट मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में ग्राम विकास केंद्र (जीवीके) की टीम ने झारखंड ब्यार को 2-1 से हराया. ग्राम विकास के लिए हरिश चंद्र सोरेन व रोबिन हेंब्रम ने गोल किया. झारखंड ब्यार की ओर से सामू दिग्गी ने गोल दागा.
संबंधित खबर
और खबरें