जमशेदपुर. भारी बारिश के कारण टिनप्लेट मैदान में विजन एपेक्स व आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बीच खेला गया ए डिवीजन लीग का मैच पूरा नहीं हो सका. मैच के 20वें मिनट में रेफरी ने मैदान में जल जमाव व बॉल की गति को कम होता देकर मैच को रोक दिया. मैच का बचा हुआ हिस्सा अगली तिथि में खेला जायेगा. 20 मिनट तक दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर थी. वहीं, आर्मरी मैदान में खेले गये ए डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में हांसदा स्टार की टीम ने सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब को 2-0 से शिकस्त दी. हांसदा स्टार के लायसन टुडू ने दो गोल किये. उन्होंने मेच के 13वें व 15वें मिनट में गोल दागे.
संबंधित खबर
और खबरें