जमशेदपुर. जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी की टीम ने शनिवार को गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में जेएफसी यूथ को 2-0 से हराकर सनसनी फैला दी. जंगल टाईगर के लिए यह जीत बेहद खास है. जंगल टाईगर की जीत के हीरो साहिल मार्डी रहे. उन्होंने मैच के 48वें और 56वें मिनट में दो गोल किये. जेएफसी यूथ टीम एक पेशेवर क्लब है. इस हार के बाद टीम को टूर्नामेंट में बेहतर करने के लिए पूरी समीक्षा करनी होगी. जेएफसी यूथ टीम ने कई गलतियां मैदान पर की. जिस कारण टीम को स्थानीय क्लब जंगल टाईगर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बीएलएसएफए व जेबीसी का मैच ड्रॉ टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एसोसिएशन (बीएलएसएफए) व जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब (जेबीसी) के बीच खेला गया प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच 3-3 गोल के साथ ड्रॉ रहा. बाबूलाल सोरेन की टीम की ओर से रायसन मार्डी, घनश्याम मुर्मू व राजू हांसदा ने एक-एक गोल किया. जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब के राजाराम हांसदा, बुद्धेश्वर टुडू व मोहन मार्डी एक-एक गोल करने में कामयाब रहे.
संबंधित खबर
और खबरें