जमशेदपुर. यंग ब्वॉयज की टीम ने शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मैच में टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को विकेट से हराया. टाटा स्टील की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 247 रन बनाए. सौरभ तिवारी ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें 4 चौके व 3 छक्के शामिल है. यंग ब्वॉयज की ओर से चंदन मुखी ने तीन विकेट लिये. जवाब में यंग ब्वॉयज की टीम 46.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाकर मैच जीत लिया. अमरदीप सिंह ने 76, अर्णव सिन्हा ने 70 रन और चंदन मुखी ने 34 रन की नाबाद पारी खेली. टाटा स्टील के लिए मिथुन मुखर्जी ने चार और युवराज ने दो विकेट लिये. चंदन मुखी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें