Jsca u16 inter district cricket: जमशेदपुर अंडर-16 क्रिकेट टीम बनी उपविजेता
मशेदपुर. जामताड़ा में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रांची की टीम ने जमशेदपुर को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है.
By NESAR AHAMAD | April 23, 2025 8:43 PM
जमशेदपुर. जामताड़ा में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रांची की टीम ने जमशेदपुर को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दस विकेट पर 199 रन बनाए. युवराज सिंह ने 58 रनों की पारी खेली. रांची के सौरभ कुमार ने चार हर्ष कुमार ने दो विकेट लिये. जवाब में रांची की टीम 36.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया. रक्षित प्रवीण ने 68 और वैभव संतोष कुमार ने 65 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर के शिवम मुखी को तीन विकेट मिला. शिवम ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 16 विकेट अपने नाम किये. रांची के सौरभ कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है