लोकसभा चुनाव 2024: कल्पना सोरेन ने जमशेदपुर में केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-झारखंड के विकास का पैसा मांगने पर हेमंत को भेजा जेल

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहांती के पक्ष में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

By Kunal Kishore | May 22, 2024 7:28 PM
feature

Lok Sabha Election 2024 : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम के हाट टोला मैदान में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कल्पना ने भारी बारिश के बीच लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र से राज्य के विकास के लिए एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए की मांग की तो साजिश के तहत हेमंत बाबू को जेल में डाल दिया.

बीजेपी ने 10 वर्षों में केवल बोला झूठ : कल्पना

कल्पना ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में देश की जनता को झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया. जनता से जो भी वादा किया उसे आज तक पूरा नहीं किया. क्षेत्र का सांसद कहां रहता है जनता को यह भी मालूम नहीं है. राज्य के आदिवासी मूलवासियों का विकास करने वाले हेमंत बाबू की सरकार ने 26 लाख लोगों को पेंशन, राशन से जोड़ने एवं 15000 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया. उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम है, भारी बारिश के बावजूद दूर-दराज से आए हमारी जनता ने मन बना लिया है की इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार को देश में लाकर भाजपा की कुर्सी को हिलाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने राज्य की महिलाओं को पेंशन से जोड़कर सशक्त बनाने का काम किया है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तभी जेल का ताला टूटेगा और हेमंत बाबू बाहर आएंगे.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झरिया में कहा-इंडिया गठबंधन में नेता का नहीं है अता-पता

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी भरी हुंकार

झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के बेटे हेमंत बाबू ने राज्य की जनता को उसके हक का अधिकार दिलाने का काम कर रहे थे, जिसे भाजपाइयों ने साजिश के तहत जेल में डाल दिया है. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत बाबू ने अपने छोटे भाई समीर बाबू को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बना कर भेजा है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि समीर मोहंती को अपनी आवाज बनकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे.

Also Read : प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अडाणी की सांठ- गांठ का लगाया आरोप, कहा-पूंजीपतियों को दे दी आपकी जमीन

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version