जमशेदपुर. कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की आम बैठक रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. एजीएम में कुल 18 जिले के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की नयी कमेटी का चुनाव किया गया. नयी कमेटी अगले तीन वर्षों के लिए काम करेगी. कमेटी का चुनाव ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के पीआरओ एमए कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुई. नंदजी प्रसाद को कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड का अध्यक्ष चुना गया. नयी कमेटी में विमल आनंद नाग (उपाध्यक्ष टेक्निकल), गणेश थापा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), नौशाद ख़ानजी (उपाध्यक्ष), निरंजन पांडे (महासचिव), राहुल गोप (सचिव), कमल किशोर कच्छप (सचिव), गुलाम जावेद (संयुक्त सचिव), राकेश कुमार एक्का (संयुक्त सचिव), संगीता दास (संयुक्त सचिव), शशि सुमन (संयुक्त सचिव), राजेश मोहंती (कोषाध्यक्ष) , तापस मुखर्जी, मनोज कुमार, अवधेश कुमार, सुष्मिता प्रियंका किसपोट्टा, सविता सिंह, शिवकुमार महतो एवं श्री राकेश कुमार एक्का (कार्यकारी सदस्य) शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें