Jamshedpur News : ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे बागुनहातु के धीरज-निकेश की जुबानी, जानिये बॉर्डर की पूरी कहानी

Jamshedpur News : ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बने बागुनहातु रोड नंबर-5 तालाब किनारे रहनेवाले बीएसएफ के जवान धीरज कुमार राय और निकेश कुमार राय जम्मू की एक ऐसी पोस्ट पर थे

By RAJESH SINGH | May 21, 2025 1:08 AM
an image

पाकिस्तान ने गोलीबारी की, हमने धमाके किये, वह इसे दशकों तक याद रखेगा

धीरज-निकेश के घर में जश्न का है माहौल, पड़ोसी व रिश्तेदार सुन रहे हैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी

Jamshedpur News :

ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बने बागुनहातु रोड नंबर-5 तालाब किनारे रहनेवाले बीएसएफ के जवान धीरज कुमार राय और निकेश कुमार राय जम्मू की एक ऐसी पोस्ट पर थे, जहां दुश्मन पर वे मोर्टार से सटीक हैवी शेलिंग कर रहे थे. दोनों भाईयों ने कहा कि पाकिस्तान ने गोली चलायी थी, लेकिन धमाका हमने किया. पाकिस्तान के लगभग शहर पर भारतीय फौज ने सीधा हमला किया, उसे ऐसा सबक सिखाया है कि दशकों तक वह याद रखेगा. भविष्य में कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचेगा. परिवार के साथ बैठकर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए धीरज ने कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर गर्व है, लेकिन एक हमला और जरूरी है. भगीना की रिंग सेरोमिनी में शामिल होने के लिए उन्हें छुट्टी मिली.

वर्जन…

धीरज कुमार राय, बीएसएफ जवान

एक मां पर क्या बीत रही होगी, यह कोई नहीं समझ सकता. हमारे तो दो-दो बेटे ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए थे. पहले दिन बात हुई, उसके बाद संपर्क नहीं हो सका. करवट बदलते-बदलते सुबह हो जाती थी. मन बेचैन रहता था. लेकिन मां भारती को याद कर मन को यह कह तसल्ली देती थी कि मैंने ही तो फौज में भेजा है. बेटे यदि शहीद भी हो गये तो उनके लिए गर्व की बात होगी.

चमेली देवी, धीरज कुमार राय की मां

पहलगाम की घटना के बाद मेरा मन काफी विचलित हो गया था, लेकिन जिस दिन भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर सटीक हमले किये, तो थोड़ी शांति जरूर मिली. एक बार पाकिस्तान को फाइनल सबक सिखाना जरूरी है. उन्हें गर्व है कि उनके पति मां भारती की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं.

कंचन देवी, पत्नी, धीरज कुमार राय

वशिष्ठ राय, धीरज के पिताB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version