जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर

Kutcha house Collapsed Near Jamshedpur: मानसून के सीजन में इस साल हुई भारी बारिश ने कई लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. खासकर उन गरीब लोगों के लिए, जिनके घर कच्चे हैं. जमशेदपुर से सटे कोवाली में एक कच्चे मकान की दीवार धंस गयी, जिसमें मां-बेटी दब गयीं. बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी है. मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

By Mithilesh Jha | July 26, 2025 1:31 PM
an image

Kutcha house Collapsed Near Jamshedpur| कोवाली (पूर्वी सिंहभूम), संजय सरदार : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र में एक कच्चा मकान ढह गया. इसमें 2 महिलाएं दब गयी. दोनों मां-बेटी थीं. बेटी की मौत हो गयी है और मां गंभीर रूप से घायल है. घटना कोवाली थाना क्षेत्र के हेंसड़ा पंचायत अंतर्गत मुकुंदासाई की है.

मानसून की बारिश में कमजोर हो गया था मकान

पूर्वी सिंहभूम जिले में मानसून के सीजन में हुई भारी बारिश की वजह से कच्चा मकान शुक्रवार की रात अचानक धंस गया. घर में मां-बेटी दोनों सो रहीं थीं. दोनों मलबे के नीचे दब गयीं. मलबे में दबने और चोट लगने की वजह से बेटी की मौत हो गयी.

मुखिया ने परिवार को मुआवजा देने की मांग की

घटना की सूचना मिलने पर पोटका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय मुखिया संगीता सरदार ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

गरीबी की वजह से जर्जर मकान में रहने को था मजबूर

लोगों ने बताया कि चाकड़ी पंचायत के नाचोसाई निवासी बबलू सरदार अपनी पत्नी उर्मिला सरदार एवं 6 बच्चों के साथ मुकुंदासाई मौजा में रहते थे. पिछले दिनों लगातार बारिश की वजह से उनका घर कमजोर हो गया था. गरीबी के कारण वह उसी घर में रहने के लिए मजबूर थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पत्नी और 6 बच्चों के साथ सोया था बबलू सरदार

शुक्रवार की रात बबलू सरदार, उनकी पत्नी उर्मिला सरदार और 6 बच्चे घर में सो रहे थे. अचानक से एक तरफ का हिस्सा धंसकर गिर गया. घर के अंदर सो रही उर्मिला सरदार और उनकी पुत्री बिमला सरदार (5) दब गयी.

बिमला सरदार की मौत, उर्मिला सरदार जख्मी

बिमला सरदार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि उर्मिला सरदार जख्मी हो गयी. उसे कमर में चोट लगी है. उर्मिला सरदार को प्राथमिक उपचार के लिए पोटका पुलिस अपने साथ अस्पताल ले गयी.

इसे भी पढ़ें

खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे

JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

Ranchi news : जमीन कारोबारी को फंसाने के लिए बाइक में छिपाया हथियार, दो गिरफ्तार

RIMS News : रिम्स निदेशक बोले- फेंका-फेंकी नहीं चलेगी, हर हाल में हो मरीजों का इलाज

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version