-टाटा स्टील के वरीय अधिकारी समेत उनकी पत्नी व दो बेटी की आत्महत्या से इलाके में शोक
चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार की रात एक ही परिवार की चार मौतें हुईं, लेकिन इलाके के अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी शनिवार सुबह अखबार के जरिये हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात वे सामान्य रूप से खाना खाकर सो गये थे. सुबह जब अखबार में खबर पढ़ी, तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पूरे दिन मोहल्ले में इसी घटना की चर्चा होती रही. हालांकि, परिजनों ने शवों को घर न लाकर सीधे घाट ले जाने का फैसला किया.
घटना के बाद से पुलिस जांच में जुट गयी है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. शनिवार को मृतक के घर का माहौल पूरी तरह सन्नाटे में डूबा रहा. घर पर कोई सदस्य नहीं था.
पुलिस को मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इसमें लिखी बातें जांच का विषय हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड नोट में बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता जाहिर की गई है. लिखा गया है, “मेरे मरने के बाद बच्चों की देखभाल कौन करेगा.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह