जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित एलआइइ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार से एलआइसी डिवीजन का शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एबी राठ (सीनियर डीएम) ने किया. मौके पर के मीनाक्षी (मैनेजर पर्सनल), जी रविशंकर (सचिव, एलआइइ स्पोर्ट्स क्लब), डीपी वाल्मीकि (कोषाध्यक्ष, एलआइइ स्पोर्ट्स क्लब) और मुख्य निर्णायक चंदन कुमार प्रसाद मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन विकास चक्रवर्ती और कार्तिक चंद्र दास ने दो राउंड की समाप्ति के बाद दो-दो अंक हासिल किये. वहीं, महिला वर्ग में तीन राउंड तक के मुकाबले हुए. आशा ने रश्मि सामल के खिलाफ दो मैच जीते.
संबंधित खबर
और खबरें