जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां में मना लाइनमैन दिवस, Tata Steel UISL ने बिजली कर्मियों को किया सम्मानित

Lineman Day 2025: जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां में टाटा स्टील यूआइएसएल की विद्युत वितरण इकाइयों में लाइनमैन दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्युत कर्मियों को सम्मानित किया गया.

By Guru Swarup Mishra | March 6, 2025 5:35 AM
an image

Lineman Day 2025: जमशेदपुर-टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) ने लाइनमैन दिवस का आयोजन किया. इसके तहत उन समर्पित विद्युत कर्मियों को सम्मानित किया गया, जो 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात कार्यरत रहते हैं और हमारे घरों व व्यवसायों को रोशन करते हैं. यह कार्यक्रम जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां में टाटा स्टील यूआइएसएल की विद्युत वितरण इकाइयों में आयोजित किया गया. इस मौके पर 80 विद्युत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए पुरस्कृत किया गया.

विद्युत कार्य के महत्व और सुरक्षा के सर्वोत्तम तरीकों की दी जानकारी


टाटा स्टील यूआइएसएल की विद्युत वितरण इकाइयों में वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइनमैन के कार्यों के महत्व और उनकी कठिनाइयों पर प्रकाश डाला. प्रमुख वक्ताओं में जीएम पावर सर्विसेज वीपी सिंह, जिन्होंने विद्युत कार्य के महत्व और सुरक्षा के सर्वोत्तम तरीकों की जानकारी दी. साथ ही डीजीएम टाउन इलेक्ट्रिकल एमके पांडा, सेफ्टी, हेल्थ व डेवलपमेंट के चीफ मैनेजर सत्यराज रथ और एसके पावर सर्विसेज के सीनियर डिवीजनल मैनेजर रितेश गुप्ता, जिन्होंने विद्युत कर्मियों की कठिनाइयों पर चर्चा की. 80 विद्युत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए पुरस्कृत किया गया. टाटा स्टील यूआइएसएल अपने विद्युत कर्मियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके महत्वपूर्ण योगदान को सदा मान्यता देता रहेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

इन्होंने लिया भाग


इसमें लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन सदस्य, अधिकारी, पर्यवेक्षक, इलेक्ट्रीशियन, वेंडर पार्टनर और उनके कर्मचारी शामिल थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:खुलेआम एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं X-Insta-YT जैसे घर–घर में घुसे मोबाइल ऐप, क्या हुआ कि इतना नीचे गिर गया स्तर?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Shahzadi Case Dubai: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version