Jamshedpur News : एमजीएम नये अस्पताल में होगी लाइव सर्जरी, ऐसे पढ़ेंगे छात्र
Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में बने नये अस्पताल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ओटी बनाया जा रहा है.
By RAJESH SINGH | June 11, 2025 12:43 AM
ओटी में लग रही हाइटेक एंडोस्कोपी मशीन और सेंसर
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में बने नये अस्पताल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ओटी बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि 15 जून तक इस ओटी को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. ओटी में जरूरी उपकरणों को लगा दिया गया है. इस ओटी में लाइव सर्जरी की व्यवस्था रहेगी. इससे एमबीबीएस और पीजी छात्रों को क्लीनिकल एजुकेशन का प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त होगा. इस नये अस्पताल में कुल आठ ओटी स्थापित किये गये हैं. छह ओटी एक-एक विभाग में संचालित होगा, जबकि दो अतिरिक्त ओटी रहेगा, जिसका इमरजेंसी उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूलर ओटी को अत्याधुनिक उपकरणों लैस किया जा रहा है. हाइटेक एंडोस्कोपी मशीन लगाने के साथ सभी ओटी में सेंसर भी लगाये जा रहे हैं, जिससे तापमान, ह्यूमिडिटी और वेंटिलेशन अपने आप नियंत्रित होंगे. यह संक्रमण की संभावना को कम करेगा और सर्जरी के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेगा.
माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने ओटी से संग्रह किया नमूना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है