लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर में 25 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला, 96 टेबल पर होगी वोटों की गिनती

लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव को लेकर मतगणना चार जून को होगी. 96 टेबल पर इवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इसमें 25 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

By Guru Swarup Mishra | June 3, 2024 10:33 PM
an image

जमशेदपुर: इंतजार की घड़ी खत्म. 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार (चार जून) को होगी. मतगणना के बाद पड़े वोट के आधार पर तय होगा कि जमशेदपुर का अगला सांसद कौन बनेगा? वैसे चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे 25 में से एनडीए प्रत्याशी विद्युतवरण महतो और इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के बीच सीधी टक्कर है. 96 टेबल पर इवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी.

पहले पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबीएस के मतों की होगी गणना


लोकसभा चुनाव 2024 में मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को बताया कि बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मंगलवार की सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबीएस के मतों की गणना पहले होगी. उसके बाद सुबह 8:30 बजे से छह विधानसभाओं की इवीएम के मतों की काउंटिंग शुरू होगी.

96 टेबल पर होगी इवीएम के मतों की मतगणना


इवीएम के मतों की गणना के लिए 96 टेबल लगाये गये हैं. इनमें बहरागोड़ा विधानसभा के लिए 14 टेबल पर 19 राउंड, घाटशिला के लिए 15 टेबल पर 20 राउंड, पोटका के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड, जुगसलाई विधानसभा के लिए 20 टेबल पर 20 राउंड, जमशेदपुर पूर्वी के लिए 15 टेबल पर 20 राउंड तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना होगी.

मतगणना के वक्त टेबल का आवंटन


सभी कर्मियों को मतगणना के दिन टेबल का आवंटन किया जायेगा. मतगणना के लिए इवीएम गणना के लिए गठित पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया है. 96 टेबल पर इवीएम मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रहेंगेस, जबकि अतिरिक्त पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 42 टेबल निर्धारित हैं. प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे. सात टेबलों पर इटीपीबीएस के मतों की गणना के लिए एक सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे.

इनकी उपस्थिति में किया गया रेंडमाइजेशन


जिला समाहरणालय में सोमवार को सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू, काउंटिंग प्रेक्षक संजय कुमार धत्तरवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की उपस्थिति में विधानसभावार मतगणनाकर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया. उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के एआरओ पारूल सिंह समेत पांचों विधानसभाओं के एआरओ मौके पर उपस्थित थे.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की 14 सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी, चतरा व कोडरमा में सर्वाधिक 27 राउंड में होगी काउंटिंग

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के दौरान कैसा रहेगा मौसम, हीट वेव से कब मिलेगी राहत?

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version