इस समझौते का लाभ टाटा स्टील यूआइएसएल के सारे कर्मचारियों को होगा, जिसमें पुराना ग्रेड यानी टाटा स्टील से ट्रांसफर होकर गये कर्मचारी 262 और नया ग्रेड के 360 कर्मचारी शामिल हैं. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी एरियर मिलेगा. समझौते के तहत एलटीसी और कंवियेंस एलाउंस का एरियर की राशि का भी भुगतान किया जायेगा. नये समझौते के तहत नये ग्रेड के कर्मचारियों को पहली बार कार एलाउंस भी मिलेगा.
एलटीसी का समझौता एक नजर में
-
1 जनवरी 2020 से दो साल के लिए पी ग्रेड, के ग्रेड और जी ग्रेड के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा
-
2024 में अगला एलटीसी का समझौता होगा
-
सारे नियम एलटीसी के पहले जैसे ही है
-
फरवरी 2023 में हुए वेज रिवीजन समझौता के तहत जो कर्मचारी लाभान्वित थे, उनको सारी सुविधाएं मिलेंगी.
-
पुराने ग्रेड के कर्मचारियों के एलटीसी में 8100 रुपये, जबकि नये ग्रेड के कर्मचारियों के एलटीसी में 9100 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
पी ग्रेड, जी ग्रेड और के ग्रेड को मिलने वाला एलटीसी पहले और अब कितना मिलेगा
पहले का समझौता – जिसका पहले 18163 रुपये प्रतिमाह बेसिक था, उसको 27 हजार रुपये मिलता था. अब वेज रिवीजन के बाद जिनका बेसिक सैलेरी 29 हजार रुपये प्रतिमाह है, उसको 35600 रुपये मिलेगा. वहीं पहले जिसका बेसिक 18163 रुपये प्रतिमाह से अधिक था, उसको 29000 रुपये एलटीसी मिलता था, लेकिन अब इस ग्रेड के कर्मचारी का बेसिक सैलेरी 29 हजार रुपये से अधिक प्रतिमाह होगा, उसको 37600 रुपये मिलेगा. पहले सुपरवाइजर ग्रेड का 27500 और 29500 रुपये था, लेकिन अब सबको सामान कर दिया गया है.
जेएस और जेडब्ल्यू ग्रेड का एलटीसी पहले और अब कितना मिलेगा
पहले जिसका बेसिक सैलेरी 12624 रुपये प्रतिमाह था, उसको 26 हजार रुपये, जबकि जिसका बेसिक सैलेरी 12624 रुपये के ऊपर था, उसको 28 हजार रुपये मिलता था. अब नये वेज रिवीजन समझौता के बाद जेएस और जेडब्ल्यू सीरीज के कर्मचारियों को 30600 रुपये मिलेगा.
कंवियेंस एलाउंस का समझौता
-
कंवियेंस एलाउंस का समझौता 2022 से लेकर वर्ष 2027 तक लागू होगा.
-
पांच साल के लिए यह समझौता हुआ है.
-
नये ग्रेड के कर्मचारियों को भी पहली बार कार एलाउंस देने का फैसला लिया गया है.
पीकेजी ग्रेड के कर्मचारियों का एलाउंस
एलाउंस – पहले था – अब मिलेगा
-
ट्रांसपोर्ट सब्सिडी व साइकिल एलाउंस – 420 रुपये प्रतिमाह – 540 रुपये प्रतिमाह
-
दो पहिया वाहन वर्कर- 1500 रुपये प्रतिमाह – 1925 रुपये प्रतिमाह
-
दो पहिया वाहन सुपरवाइजर – 1550 रुपये प्रतिमाह – 1975 रुपये प्रतिमाह
-
कार एलाउंस वर्कर – 2050 रुपये प्रतिमाह – 2550 रुपये प्रतिमाह
-
कार एलाउंस सुपरवाइजर – 2250 रुपये प्रतिमाह – 2750 रुपये प्रतिमाह
जेएस एंड जेडब्ल्यू ग्रेड का एलाउंस
एलाउंस – पहले था – अब मिलेगा
-
जेडब्ल्यू वर्कर ग्रेड – 1450 रुपये प्रतिमाह – 1925 रुपये प्रतिमाह
-
जेएस सुपरवाइजर ग्रेड -1500 रुपये प्रतिमाह – 1975 रुपये प्रतिमाह
-
कार एलाउंस जेडब्ल्यू वर्कर ग्रेड – पहले नहीं था – 2550 रुपये प्रतिमाह
-
कार एलाउंस जेएस सुपरवाइजर – पहले नहीं था – 2750 रुपये प्रतिमाह