Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत के 3 के बाद पूर्वी सिंहभूम की महिलाओं को इसके पैसे नहीं मिल रहे हैं. कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी हैं, जिनको वृद्धा या विधवा पेंशन के पैसे नहीं मिल रहे. सभी प्रखंड कार्यालय आती हैं, लेकिन यहां कोई जवाब नहीं मिलता. कहा जाता है कि बैंक जाइए. जिला परिषद सदस्य के गांव की भी महिलाओं के साथ यह समस्या है. आखिर महिलाएं क्या करें.

By Mithilesh Jha | July 17, 2025 6:02 PM
an image

Maiya Samman Yojana|Pension Scheme: झारखंड की सबसे लोकप्रिय योजना ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ और पेंशन योजना के लिए पूर्वी सिंहभूम की महिलाएं परेशान हैं. किसी को मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए नहीं मिल रहे, तो कोई पेंशन योजना के लिए बैंक और प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रहीं हैं.

घाटशिला प्रखंड कार्यालय ने कहा- सर्वर डाउन है, बैंक जायें

घाटशिला प्रखंड कार्यालय में रोजाना किसी न किसी क्षेत्र की महिलाएं मंईयां सम्मान योजना और पेंशन से जुड़ीं समस्याएं लेकर आ रहीं हैं. बुधवार को आधा दर्जन वृद्धा व विधवा प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. उन्हें कर्मचारियों ने यह कहकर लौटा दिया कि सर्वर डाउन है.

Maiya Samman Yojana: बुजुर्ग महिलाएं हुईं परेशान

कई बुजुर्ग महिलाएं वृद्धा व विधवा पेंशन के बारे में जानकारी लेना चाह रहीं थीं. प्रखंड के कर्मचारियों ने कहा कि बैंक में जाकर पता लगाइए. यहां पर सर्वर डाउन है. इन बुजुर्ग महिलाओं को समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें. तभी उन्हें वहां जिला परिषद की सदस्य देवयानी मुर्मू दिखीं.

जिला परिषद सदस्य ने कहा- डीसी से करूंगी बात

सभी महिलाएं देवयानी मुर्मू के पास पहुंचीं और अपनी समस्या के बारे में उन्हें बताया. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि उनके गांव में भी कई महिलाओं को वृद्धा व विधवा पेंशन के साथ-साथ मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले में वह उपायुक्त से बात करेंगी. तभी कुछ स्पष्ट होगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 किस्त मिलने के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान का पैसा

बड़ाजुड़ी की विधवा फूलमनी सिंह, बेड़ाहातू की आरती महतो, घाटशिला कृष्ण नगर की गीता देवी, आचार्य धरमबहाल-लालडीह नवजीवन निकेतन की ईला सिंह, घाटशिला की लिपिका जामदा, काडाडूबा की सपना जामदा, चेगजोड़ा की कुमा हेम्ब्रम और बुरुडीह की बसंती मुर्मू ने संयुक्त रूप से बताया कि मंईयां सम्मान योजना की प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त की राशि उन्हें मिली. इसके बाद उनके खाते में पैसे आने बंद हो गये.

बीडीओ यूनिका शर्मा से नहीं हो सका संपर्क

महिलाओं ने कहा कि बार-बार प्रखंड कार्यालय और बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद कहीं से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. इससे आमजन में आक्रोश और असमंजस की स्थिति बनी हुई है. प्रभात खबर ने इस संबंध में प्रखंड की बीडीओ यूनिका शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड में 20 जुलाई तक होती रहेगी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हंटरगंज और धुरकी में हुई सबसे ज्यादा बारिश, अगले 3 घंटे में देवघर समेत 5 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद

शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना से दूर होता है मानसिक तनाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version