मंईयां सम्मान के लिए उमड़ रही महिलाओं की भीड़, यहां टोकन सिस्टम से ले रहे आवेदन, देखें PHOTOS

Maiya Samman Yojana: झारखंड में हर महिला मंईयां सम्मान पाना चाहती है. 2500 रुपए के लिए सरकारी कार्यालयों में भीड़ उमड़ी, तो टोकन सिस्टम शुरू हुआ. देखें PHOTOS

By Mithilesh Jha | December 13, 2024 11:59 AM
an image

Maiya Samman Yojana|Jharkhand News|पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन और उसमें हुई गलतियों के सुधार के लिए टोकन सिस्टम की शुरुआत की गई है. आवेदन जमा लेने वाले काउंटर की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पहले आवेदन लेने के लिए 2 काउंटर थे. अब कउंटर की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. काउंटर पर भीड़ न लगे, इसके लिए टोकन सिस्टम भी शुरू किया गया है.

इसके तहत महिलाओं को टोकन और तारीख दे दी जा रही है. महिलाएं दी गई तारीख पर आएंगीं और टोकन दिखाकर मंईयां सम्मान योजना से जुड़ा अपना आवेदन जमा कर सकेंगीं, आवेदन की त्रुटियों में सुधार करवा सकेंगीं.

अंचल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि प्रतिदिन एक काउंटर से 70 लोगों की त्रुटि में सुधार किया जाएगा. आवेदन जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है.

पूर्वी सिंहमभूम जिला मुखिया संघ ने भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय में लग रही भीड़ का समाधान निकालने के लिए बैठक की थी.

जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने प्रखंड व अंचल प्रशासन से बातचीत करके इसका हल निकालने का आग्रह किया. पलटन मुर्मू ने बताया कि सैकड़ों महिलाएं प्रखंड व अंचल कार्यालय में आवेदन में हुई त्रुटि में सुधार करने और नया आवेदन जमा करने के लिए आ रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से कई महिलाओं को बिना काम कराये ही लौट जाना पड़ रहा था. प्रखंड व अंचल कार्यालय के नये सिस्टम से महिलाओं को परेशानी से निजात मिलेगी.

Also Read

JMMSY: हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां के लिए खोला खजाना, अनुपूरक बजट का आधा से ज्यादा पैसा ‘मंईयां सम्मान योजना’ को

Video : महिलाओं के खाते में कब आएंगे ‘मंईयां सम्मान’ के 2500 रुपए! हेमंत सोरेन के मंत्री ने दिया ये जवाब

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version