Maiya Samman Yojana|Jharkhand News|पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन और उसमें हुई गलतियों के सुधार के लिए टोकन सिस्टम की शुरुआत की गई है. आवेदन जमा लेने वाले काउंटर की संख्या भी बढ़ा दी गई है.
जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पहले आवेदन लेने के लिए 2 काउंटर थे. अब कउंटर की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. काउंटर पर भीड़ न लगे, इसके लिए टोकन सिस्टम भी शुरू किया गया है.
इसके तहत महिलाओं को टोकन और तारीख दे दी जा रही है. महिलाएं दी गई तारीख पर आएंगीं और टोकन दिखाकर मंईयां सम्मान योजना से जुड़ा अपना आवेदन जमा कर सकेंगीं, आवेदन की त्रुटियों में सुधार करवा सकेंगीं.
अंचल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि प्रतिदिन एक काउंटर से 70 लोगों की त्रुटि में सुधार किया जाएगा. आवेदन जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है.
पूर्वी सिंहमभूम जिला मुखिया संघ ने भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय में लग रही भीड़ का समाधान निकालने के लिए बैठक की थी.
जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने प्रखंड व अंचल प्रशासन से बातचीत करके इसका हल निकालने का आग्रह किया. पलटन मुर्मू ने बताया कि सैकड़ों महिलाएं प्रखंड व अंचल कार्यालय में आवेदन में हुई त्रुटि में सुधार करने और नया आवेदन जमा करने के लिए आ रहीं हैं.
उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से कई महिलाओं को बिना काम कराये ही लौट जाना पड़ रहा था. प्रखंड व अंचल कार्यालय के नये सिस्टम से महिलाओं को परेशानी से निजात मिलेगी.
Also Read
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह