Road Accident in Jamshedpur: जमशेदपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, दो की मौत, दो घायल

जमशेदपुर के पटमदा-टाटा मेन रोड में गुरुवार को ईट से लदी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों को मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Kunal Kishore | September 5, 2024 5:40 PM
feature

Road Accident in Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के पटमदा टाटा मुख्य सड़क पर ठनठनी घाटी के पास गुरुवार दोपहर ईट लदे 407 वाहन के पलट जाने से उसपर सवार दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गया. जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुई दुर्घटना ?

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के लिकी गांव स्थित डीलक्स ईट भट्टा से वाहन में ईंट लादकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और ठनठनी घाटी के टर्निंग प्वाइंट पर कई बार वाहन पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में मानगो कुंवर बस्ती निवासी रमेश चौधरी (45) जो ट्रक चालक एवं गाड़ी के ऑनर भी थे, साथ में एक अन्य मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

सड़क हादसे की सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, सीओ विजय कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल चिकित्सा के लिए भेज दिया है. जबकि पटमदा थाना प्रभारी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बाकी मृतक एवं घायलों के नाम का पता अब तक नहीं चल पाया है.

Also Read: Road Accident In Gumla: उत्पाद सिपाही की तैयारी कर रही युवती के दोनों पैरों को बॉक्साइट ट्रक ने रौंदा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version