मणिपाल मेडिकल कॉलेज से चोरी हुई चार एसी बरामद, पांच आरोपी कोर्ट से छूटे, दो खरीदार गये जेल

कोर्ट ने चोरी के सभी आरोपी को पीआर बाॅन्ड पर छोड़ दिया, जबकि दोनों खरीदार अरुण कुमार और मनोज धल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कोर्ट के आदेश के बाद चोरी के आरोप में पकड़े गये पांच युवक घर चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2023 12:52 PM
feature

सिदगोड़ा स्थित मणिपाल मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2021 में चोरी हुई चार एसी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बागुनहातु रोड नंबर 6 निवासी दिलीप कालिंदी, बागुनहातु रोड नंबर 4 निवासी शिबू दास, भालुबासा रोड नंबर 5 निवासी अरुण कुमार, बागुनहातु क्राॅस रोड नंबर 5 निवासी केशव कालिंदी, गालूडीह सालबनी निवासी मनोज धल उर्फ मोना, मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक निवासी विकास कर्मकार और बागुनहातु रोड नंबर 6बी ब्लाॅक निवासी विक्की सिंह शामिल हैं. जिसमें भालुबासा रोड नंबर 5 निवासी अरुण कुमार और गालूडीह सालबनी निवासी मनोज धल उर्फ मोना ने चोरी की एसी को खरीदा था.

जबकि अन्य युवक चोरी में शामिल थे. युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी सौदामनी सिंह की कोर्ट में पेश की. कोर्ट ने चोरी के सभी आरोपी को पीआर बाॅन्ड पर छोड़ दिया, जबकि दोनों खरीदार अरुण कुमार और मनोज धल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कोर्ट के आदेश के बाद चोरी के आरोप में पकड़े गये पांच युवक घर चले गये. जबकि खरीदार को पुलिस ने जेल भेज दिया. इधर, मंगलवार को सिदगोड़ा थाना में डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) बीरेंद्र राम और थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने केस का उद्भेदन किया. बताया कि मणिपाल मेडिकल कॉलेज से एसी की चोरी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. 17 सितंबर को सूचना मिली की कुछ लोग एसी चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. इसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इसमें गिरफ्तार अरुण कुमार की निशानदेही पर पूर्व में मेडिकल कॉलेज से चोरी हुई तीन और मनोज धर की निशानदेही पर एक एसी बरामद की गयी है. अरुण कुमार की निशानदेही पर बरामद सभी एसी चालू हालत में हैं. मनोज धर की निशानदेही पर बरामद एसी जली हुई है. गिरफ्तार दिलीप कालिंदी मणिपाल मेडिकल कॉलेज में गड्ढा खोदने का काम करता था. उसने घाघीडीह जेल में बंद राजू कालिंदी के साथ मिलकर एसी चोरी की योजना बनायी थी. जिसमें विक्की सिंह की टेंपो से सभी चोरी के एसी को गायब किया गया था. चोरी में दिलीप कालिंदी के अलावा शिबू दास, केशव कालिंदी, विकास कर्मकार शामिल थे.छापेमारी दल में सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के अलावा एसआई संजीत कुमार, मेघनाथ मंडल, ललित खलको, रवि रंजन कुमार, हवलदार मनोज सिंह, आरक्षी आनंद गोप और चालक सुनील कुमार पांडेय शामिल रहे.

मणिपाल मेडिकल कॉलेज में चोरी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने चोरी के आरोप में पकड़ाये पांच युवकों को पीआर बाॅन्ड पर छोड़ दिया, जबकि दो खरीदार को जेल भेजने का निर्देश दिया. कोर्ट के आदेश पर दोनों खरीदार को जेल भेजा गया है, जबकि चोरी के आरोपी को छोड़ दिया गया.

रंजीत कुमार, थाना प्रभारी, सिदगोड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version