जमशेदपुर शहर में पारा लगातार गिर रहा है. ठंड के असर से सिहरन बढ़ गयी है. मंगलवार की रात इस सर्दी की सबसे ठंडी रात रही. शाम होते ही सर्दी का अहसास होने लगा था. दोपहिया वाहन चालकों को शाम में परेशानी महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से दो डिग्री कम था. वहीं रात का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो सामान्य से एक डिग्री कम था. सुबह वातावरण में नमी 73 फीसदी थी, जो शाम को 68 फीसदी तक पहुंच गयी. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
संबंधित खबर
और खबरें