खतरों से खाली नहीं MGM अस्पताल की बिल्डिंग, अब गिरा सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा

MGM Hospital : एमजीएम अस्पताल में एक के बाद एक लगातार बिल्डिंग के छज्जे गिर रहे हैं. कल रविवार की दोपहर सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि छज्जा बिल्डिंग के बगल में होने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. ब्लड बैंक, मेडिसिन विभाग सहित अन्य कई विभागों में कभी छज्जा तो कभी प्लास्टर गिर रहा है.

By Dipali Kumari | May 12, 2025 12:33 PM
an image

MGM Hospital : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक के बाद एक लगातार बिल्डिंग के छज्जे गिर रहे हैं. कल रविवार की दोपहर सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि छज्जा बिल्डिंग के बगल में होने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. इधर लगातार बिल्डिंग के प्लास्टर और छज्जे गिरने से अस्पताल में आने वाले मरीजों, डॉक्टरों और कर्मियों में डर का माहौल है.

छत गिरने से 3 लोगों की हो चुकी है मौत

ब्लड बैंक, मेडिसिन विभाग सहित अन्य कई विभागों में कभी छज्जा तो कभी प्लास्टर गिर रहा है. इससे पहले मेडिकल बिल्डिंग के बरामदे की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इस खौफनाक हादसे के बाद से लगातार अस्पताल के विभिन्न विभागों में यहां-वहां से छज्जे गिरने की खबरें सामने आ रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

नये अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी

इस माह के अंत तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में पुराने एमजीएम अस्पताल को शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही है. नये अस्पताल में सबसे पहले इएनटी वार्ड शिफ्ट करना है. इएनटी वार्ड में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी के लिए टेंडर भी निकाला गया है, जो 19 मई को खुलेगा. इसके बाद अन्य विभागों में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी के लिए भी टेंडर निकाला जायेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

झारखंड में 8000 पदों पर बंपर बहाली, होम गार्ड से लेकर असिस्टेंट जेलर तक होगी स्थायी नियुक्ति

गर्म हवाओं के बीच रांची में आज शाम बारिश की संभावना, कई जिलों में लू का येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version