Jamshedpur News : एमजीएम में चार मरीजों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया शिकायतवाद
एमजीएम अस्पताल में तीन मई को मेडिकल विभाग के बरामदे की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट झारखंड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी के प्रमुख मनोज मिश्रा ने पांच मई को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी थी.
By RAJESH SINGH | May 20, 2025 1:07 AM
Jamshedpur News
:
एमजीएम अस्पताल में तीन मई को मेडिकल विभाग के बरामदे की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट झारखंड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी के प्रमुख मनोज मिश्रा ने पांच मई को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी थी. साथ ही झारखंड उच्च न्यायालय एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी संबंधित जानकारी दी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने शिकायतवाद संख्या 53223/सीआर /2025 दर्ज किया है.
रिपोर्ट में इन बिंदुओं पर उठाये थे सवाल
साकची स्थित 60 वर्ष पुराने जर्जर अस्पताल भवन से मरीजों को समय रहते डिमना स्थित नये अस्पताल में स्थानांतरित क्यों नहीं किया गया, जबकि यह विकल्प पहले से उपलब्ध था? इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है?
क्या उक्त अस्पताल भवन को ‘कंडम’ घोषित किया गया था? यदि हां, तो उस स्थिति में भी मरीजों का इलाज वहां क्यों जारी रहा?
अस्पताल के भवनों की संरचनात्मक सुरक्षा (सेफ्टी ऑडिट) अब तक क्यों नहीं करायी गई? क्या इसकी नियमित जांच की कोई नीति है, और अगर है तो उसका पालन क्यों नहीं हुआ?
नये अस्पताल भवन में पानी की समस्या का समाधान अब तक क्यों नहीं किया जा सका? किस विभाग या अधिकारी की लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार मानी जाए?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है