नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी द्वारा करियर जंक्शन 5.0 का आयोजन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
छात्रों में दिखा उत्साह, मौके पर ही लिए गए एडमिशन
कुलपति ने साझा की यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां
कार्यक्रम की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रो. प्रभात कुमार पाणी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी में 60 से अधिक विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है और यहां से पढ़े छात्र देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों व संस्थानों में कार्यरत हैं. डॉ. पाणी ने यह भी कहा कि करियर जंक्शन जैसे आयोजन छात्रों की भविष्य संबंधी शंकाओं को दूर करने और उन्हें सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.विभिन्न संकायों की सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन में यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइंस, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, स्कूल ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मेसी और स्कूल ऑफ एजुकेशन के फैकल्टी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक विषयों, रोजगार की संभावनाओं, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों को लेकर समर्पित रूप से मार्गदर्शन दिया.छात्रों को मिला स्पष्ट करियर विजन
कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने करियर को लेकर स्पष्ट दिशा मिली है. साथ ही उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपयोगिता, इंडस्ट्री की जरूरतें और शिक्षा के बाद उपलब्ध अवसरों को गहराई से समझा.यह आयोजन न केवल एक काउंसलिंग प्लेटफॉर्म बना, बल्कि छात्रों को आत्मविश्वास और निर्णय लेने की प्रेरणा भी प्रदान की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह

