Jamshedpur news.
आइसीएआइ (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) जमशेदपुर शाखा की छात्र इकाई सीआइसीएएसए (सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन) की नयी समिति सत्र 2025-26 के लिए बुधवार को घोषित कर दी है. नयी कमेटी में सीए चेतन अग्रवाल अध्यक्ष, सीए आनंद अग्रवाल कार्यकारी सदस्य, छात्र अनिश कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष, रिंकी गुप्ता सचिव, दीपक खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, अपर्णा झा कॉन्फ्रेंस सचिव, कृष्णा अग्रवाल सांस्कृतिक सचिव, आयुष कुमार खेल सचिव बनाये गये हैं. यह समिति छात्रों के पेशेवर विकास, नेतृत्व कौशल और सर्वांगीण उन्नति के लिए कार्यरत रहेगी. इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास ने नयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह समिति छात्रों को प्रेरणादायक और समावेशी वातावरण प्रदान करते हुए उनके पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. सीआइसीएएसए अध्यक्ष सीए चेतन अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह वर्ष नवाचार, नये अवसरों और उल्लेखनीय उपलब्धियों से परिपूर्ण रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह