Jamshedpur News : निशान सिंह बंद करें खेल, संगत की बहुत हो चुकी बदनामी
Jamshedpur News : साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर इन दिनों भारी गहमा गहमी चल रही है. आये दिन विवादों को लेकर अखबारों और सोशल मीडिया में खबरें आ रही हैं
By RAJESH SINGH | June 4, 2025 1:09 AM
साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर महिलाओं ने खोला मोर्चा, बोलीं
Jamshedpur News :
साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर इन दिनों भारी गहमा गहमी चल रही है. आये दिन विवादों को लेकर अखबारों और सोशल मीडिया में खबरें आ रही हैं, जिससे सिख समाज खासकर साकची की सिख संगत शर्मिंदगी महसूस कर रही है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को साकची की महिलाएं एक मंच पर जुटीं. उन्होंने साकची के कार्यकारी प्रधान निशान सिंह को सारे विवादों के लिए जिम्मेवार बताया. साकची के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं ने निशान सिंह को चेतावनी भरे लहजे में सलाह देते हुए कहा कि यह विवाद खत्म कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो साकची गुरुद्वारा के सामने और जरूरत पड़ने पर एसडीओ कार्यालय के बाहर भी धरना देने को बाध्य होंगी. साकची गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की पूर्व प्रधान बीबी गुरमीत कौर ने कहा कि पांच साल हरविंदर सिंह मंटू प्रधान रहें. उसके बाद तीन साल निशान सिंह प्रधान रहें. इन आठ सालों के बाद अभी चुनाव के दौरान हिसाब किताब का हो हल्ला मचा कर पूरी सिख संगत का सिर अन्य समाज के सामने झुका कर रख दिया है. साकची के चुनाव को लेकर संगत का जो तमाशा बन रहा है. पूर्व के चुनावों में ऐसा कभी नहीं हुआ. बीबी नरेंद्रपाल कौर ने कहा कि 20 अप्रैल को जब से साकची की कमेटी भंग हुई और रातों रात सतिंदर सिंह रोमी को चुनाव संयोजक बनाकर लड़ाई का मैदान तैयार किया गया. बीबी लक्खी कौर ने कहा कि 29 अप्रैल को भी गुरुद्वारा परिसर में मारपीट की घटना शर्मनाक है. गुरुद्वारा परिसर में पुलिस को आना पड़ा. यह सब आजतक नहीं हुआ था. बीबी प्रभजीत कौर और दर्शन कौर ने भी एक स्वर में निशान सिंह को इन सारे घटनाक्रम का मास्टर माइंड बताया. उन्होंने कहा कि निशान सिंह सिरमौर संस्था सीजीपीसी का अपमान कर रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में दर्शन कौर, सुरेंद्र कौर, नरेंद्र कौर, मंजीत कौर, चरणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, अमरदीप कौर, सीता कौर, हरप्रीत कौर, कमलजीत कौर, सरबजीत कौर आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है