Jamshedpur news. मुहर्रम को लेकर आज शहर में एक बजे से नो इंट्री, कई एरिया में ट्रैफिक को डायवर्ट

थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी जुलूस के दौरान आने वाले एंबुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 5, 2025 7:57 PM
an image

Jamshedpur news.

मुहर्रम पर निकलने वाले विभिन्न अखाड़ा जुलूस को लेकर छह जुलाई दोपहर एक बजे से सात जुलाई की सुबह तीन बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. उपायुक्त, एसएसपी व ट्रैफिक डीएसपी द्वारा जारी सूचना में मुहर्रम के जुलूस को लेकर शहर के कई मार्गों में परिवहन परिचालन का परिवर्तन भी किया गया है. सभी थाना प्रभारी एवं यातायात थाना प्रभारी अपने-अपने यातायात क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान आने वाले एंबुलेंस वाहन परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. वर्तमान में चल रहे नो इंट्री के समय में रविवार (छह जुलाई) को आंशिक संशोधन किया गया है. नो इंट्री का समय पूर्वाह्न छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से चालू रहेगा. दिन में एक बजे से सोमवार (सात जुलाई) के पूर्वाह्न तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन एवं माल वाहक चार पहिया का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. इसमें बसों को छूट प्रदान की गयी है. नो इंट्री की समय-सारणी पूर्व की भांति लागू रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि मुहर्रम पर शहर में गाजे बाजे एवं अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस निकाले जायेंगे. इस कारण शहर में रविवार को यातायात व्यवस्था को सुगम तथा सुचारु बनाए रखने के लिए आंशिक परिवर्तन किया गया है.

यह होगी ट्रैफिक व्यवस्था

– धातकीडीह से बेली बोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस के समय परिसदन की ओर से आने-जाने वाले वाहन तथा गोपाल मैदान बिष्टुपुर गोलचक्कर की ओर से परिसदन कि ओर आने-जाने वाले वाहन जुलूस के बगल वाले लेन का प्रयोग करेंगे.

– परसुडीह, जुगसलाई की ओर से बेली बोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस के समय सुंदरनगर की ओर से आने वाले वाहन वोल्टास की ओर से सुंदरनगर की ओर जाने वाले वाहन आने-जाने में एक लेन का प्रयोग करेंगे.

– साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब की ओर जुलूस के जाने के साकची बंगाल क्लब से साकची की ओर जाने वाले तथा साकची से बंगाल क्लब की ओर जाने वाले वाहन एक लेन का प्रयोग करेंगे.

– मानगो थाना क्षेत्र का मुहर्रम जुलूस बड़ा हनुमान मंदिर से होते हुए मानगो चौक तथा आजादनगर थाना क्षेत्र का मुहर्रम का जुलूस ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो गोलचक्कर चौक होते हुए साकची की ओर जायेगा.

– साकची की ओर से पारडीह की ओर जाने वाले वाहनों तथा ओल्ड पुरूलिया रोड की ओर जाने वाले वाहन मानगो चौक के पास रोक दिया जायेगा. सभी वाहनों को मानगो चौक गोलचक्कर से डिमना चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

– टेल्को की ओर से आने वाले वाहन एम टाइप से धोबी घाट तक वन वे चलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version