Jamshedpur news. पूर्वी विधानसभा की किसी भी समस्या को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा : पूर्णिमा साहू
बिरसानगर में विधायक ने 34 लाख रुपये की लागत से किया योजनाओं का शिलान्यास
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 12, 2025 6:05 PM
Jamshedpur news.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को बिरसानगर मंडल क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत 34 लाख से अधिक राशि की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. समारोह के दौरान जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें बिरसानगर जोन-6 में तमाड़िया सरकारी स्कूल से बागची दुकान होते हुए बुधराम खालको के सामने वाला नाला तक नाली निर्माण कार्य शामिल है. जोन-5 के हरि मंदिर क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण, जोन-4 में सड़क मरम्मत, जोन-1 में इंडियन गैस गोदाम के सामने सड़क की मरम्मत, जोन-2 ए में मुकेश के घर से शर्माजी के घर तक नयी सड़क, जोन-1 बी में जयदीप डे के घर से अशोक खामरूई के घर तक तथा मनीराम के घर से ईचा गुद्ध के घर तक नाली निर्माण संपन्न होगा. समारोह में क्षेत्र के नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे. वहीं शिलान्यास के दौरान क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं को भी चिह्नित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है