Jamshedpur news. कोई भी गांव-टोला विद्युत आपूर्ति से वंचित नहीं रहे, समय सीमा सुनिश्चित करें : उपायुक्त
विद्युत विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना एवं आरडीएसएस को लेकर दिए निर्देश
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 11, 2025 8:11 PM
Jamshedpur news.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने झारखंड उज्ज्वल योजना और आरडीएसएस की प्रगति की समीक्षा करते हुए इससे जुड़ी सभी योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार लाना तथा शत-प्रतिशत विद्युतीकरण सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. उपायुक्त ने आठ दुर्गम गांवों में विद्युत कनेक्शन में प्रगति की समीक्षा करते हुए तय समय सीमा के भीतर बिजली पहुंचाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
आरडीएसएस योजना की प्रमुख गतिविधियों जैसे ट्रांसफॉर्मर की स्थापना, ओवरहेड तारों का सुदृढ़ीकरण, मीटरिंग एवं उपभोक्ता सेवा सुधार की स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो तथा सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाये. सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया गया. उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि बिजली उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाये, ताकि योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ आमजन को मिल सके. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित कार्यदायी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है