Jamshedpur News : प्रखंड की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में नहीं आते पदाधिकारी, शिकायत

जमशेदपुर प्रखंड में सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में विभाग के पदाधिकारी हमेशा अनुपस्थित रहते हैं.

By SANAM KUMAR SINGH | June 7, 2025 1:13 AM
an image

जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पंसस ने शुक्रवार को डीसी को मांग पत्र सौंपा

कार्रवाई नहीं होने पर बीडीओ ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम पंचायत समिति संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. पत्र में कहा गया है कि जमशेदपुर प्रखंड में सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में विभाग के पदाधिकारी हमेशा अनुपस्थित रहते हैं. इस वजह से विकास कार्य को गति नहीं मिल पा रही है. अनुपस्थित रहने वाले विभाग के पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाये. पिछले तीन सालों से यही हाल है. पत्र में बताया गया है कि कुछ विभाग के पदाधिकारी बैठक में आते तो हैं, लेकिन उनके पास पंसस के पूछे गये सवालों का जवाब नहीं होता है. विगत 16 मई को भी प्रखंड प्रमुख व पंसस ने एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा था, बावजूद इसके अबतक उसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है तो पंसस प्रमुख के नेतृत्व में बीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि आगामी बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. यदि वे अनुपस्थित रहते हैं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, पूर्वी सिंहभूम पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष सतबीर सिंह बग्गा, मंजू सरदार, सरस्वती, सीताराम हांसदा, फुलमुनी मुर्मू ,हरि नारायण, फुलमनी हेंब्रम, किशोर सिंह, रैना पूर्ति, सुनील गुप्ता, सुशील कुमार, सोनिया भूमिज, जैस्मिन गुड़िया, आरती करूवा, संगीता पात्रो, रवि कुरली, श्वेता जैन, द्रौपदी मुंडा, लक्ष्मी बोदरा, नारायण बेसरा, दीपू सिंह भूमिज, पंकज महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version