Jamshedpur news. एक राष्ट्र, एक स्वास्थ्य भारत में एक नीतिगत पहल है : डॉ पारोमिता रॉय

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आधारित कार्यशाला का आयोजन, राज्य के कई विवि के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 20, 2025 7:42 PM
an image

Jamshedpur news.

एक स्वास्थ्य में मृदा स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्वास्थ्य जैसे सभी मानदंड शामिल हैं और ये सभी मानव स्वास्थ्य से जुड़े हुए रहने के साथ ही एक-दूसरे से भी जुड़े हुए हैं. प्राचीन कौटिल्य के अर्थशास्त्र में अच्छी तरह से समझाई गयी यह अवधारणा आधुनिक युग में भी प्रासंगिक है. यह बातें कोलकाता स्थित आरकेएमवीइआरआइ की सहायक प्रोफेसर डॉ पारोमिता रॉय ने कही. शनिवार को उन्होंने एनएसयू में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आइकेएस) पर आधारित एक कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया गया. भौतिकी विभाग और भूगोल विभाग द्वारा अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ और आइक्यूएसी के सहयोग से आयोजित किये गये इस कार्यशाला का विषय “राजनीति से राग तक : आधुनिक शिक्षा के लिए प्राचीन भारतीय ज्ञान का सामंजस्य ” निर्धारित किया गया था. कार्यशाला में मुख्य वक्ताओं के रूप में डॉ पारोमिता रॉय और डॉ अशोक कुमार मंडल ने भारतीय ज्ञानकोष की विभिन्न जटिलताओं से संबंधित विभिन्न पक्षों से कार्यशाला में आए सहभागियों को अवगत करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version