Jamshedpur news. मुखिया संघ ने पंचायत क्षेत्रों को नगर परिषद में शामिल करने का किया विरोध

जमशेदपुर मुखिया संघ जल्द ही उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर आपत्ति दर्ज करायेगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 13, 2025 8:22 PM
an image

Jamshedpur news.

गैंताडीह स्थित दक्षिण करनडीह पंचायत भवन में जमशेदपुर मुखिया संघ ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू व कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू ने कहा कि पंचायत क्षेत्रों को किसी भी कीमत पर नगर परिषद में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. पंचायत क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल किये जाने से आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था समाप्त हो जायेगा, इसलिए जल्द ही मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा जायेगा और विरोध प्रकट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गांव में गरीब परिवार के लोग रहते हैं. नगर परिषद बनने से गरीब परिवार पर अतिरिक्त बोझ आयेगा. वे विभिन्न तरह के टैक्स को देने में सक्षम नहीं हैं. संवाददाता सम्मेलन में मुखिया संघ अध्यक्ष पलटन मुर्मू, कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू, आलोक संदिल, मुखिया कालिदास टुडू, नागी मुर्मू, सिमी सोरेन, अरुणा एक्का, सोनका सरदार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version