Jamshedpur news. मुखिया व माझी बाबा ने ग्राम पंचायत को नगर निकाय में शामिल करने का किया विरोध
मुखिया व स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 2, 2025 7:28 PM
Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ व स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबाओं ने ग्राम पंचायत को नगर निकाय में शामिल करने का विरोध किया. शुक्रवार को विभिन्न पंचायत के मुखिया व माझी बाबा ने एकजुट को लेकर जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के सामने ग्राम पंचायत को नगर निकाय में शामिल करने का पूरजोर विरोध किया. विरोध करने के बाद उनका एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ सुमित प्रकाश से मिला और मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा. मुखिया व माझी बाबाओं ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी कीमत पर पंचायत क्षेत्र को नगर निकाय में शामिल नहीं होने देंगे. पंचायत को नगर निकाय में शामिल होने से पंचायत व ग्रामसभा की भूमिका खत्म हो जायेगी. इससे यहां के आदिवासी व मूलवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. उनका कहना है कि भारत सरकार द्वारा पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत अधिनियम-1996 पेसा एक्ट के तहत पंचायतों का निर्माण किया गया है. अगर पंचायत क्षेत्र को नगर पंचायत या नगर निकाय में शामिल किया गया, तो यह पेसा एक्ट के विरुद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है