पंडाल में प्रवेश करते ही नशा मुक्ति के संदेश देते कई बैनर, पोस्टर दिख जाते हैं. जिनमें कहीं धूम्रपान, तंबाकू, पान मसाला तो कहीं शराब से मुक्ति पाने का संदेश दिखाई देता है. पोस्टर में नशा के नुकसान भी दर्शाये गये हैं. साथ ही नशा नहीं करने के फायदे भी बताये गये हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि सही संगठन और समुदाय की मदद से नशा से मुक्ति मिल सकती है. नशा मुक्त समाज स्वस्थ और सकारात्मक होता है. समिति में विक्की सिंह, अभिषेक पांडे, प्रियांशु सिंह, रोहित सिंह सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा है. पिछले वर्ष समिति की तरफ से आधार कार्ड थीम पर पंडाल निर्माण किया गया था. जिसे युवाओं ने काफी पसंद किया था.
सोपोडेरा में चंद्रयान
वहीं, जमशेदपुर के ही सोपोडेरा में अलग तरह का पंडाल दिख रहा है. जो चंद्रयान की सफल लैंडिंग की खुशी को प्रदर्शित कर रहा है. चंद्रयान रूपी पंडाल के सिर पर तिरंगे का निशान भी हैं. जो देश पर गर्व होने की ओर इशारा करता है. इसमें एक तरफ इसरो और दूसरी ओर भारत लिखा है. यहां पूजा प्रभारी रोहण तिवारी की देखरेख में गणेश पूजन का आयोजन हो रहा है. जिसमें आकाश सहित पूजा समिति के सभी सदस्यों का अहम योगदान है.
Also Read: Durga Puja 2023: रांची के पंडाल में दिखेगा कथकली का प्रारूप, प्रवेश करते ही नृत्य करती दिखेंगी सभी प्रतिमाएं