PARA NATIONAL CYCLING NANDITA : नंदिता ने पैरा नेशनल साइकिलिंग में जीता स्वर्ण पदक
मशेदपुर की स्पेशल एथलीट नंदिता ने हैदराबाद में आयोजित पहली नेशनल पैरा रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
By NESAR AHAMAD | March 30, 2025 8:51 PM
जमशेदपुर. जमशेदपुर की स्पेशल एथलीट नंदिता ने हैदराबाद में आयोजित पहली नेशनल पैरा रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 34 वर्षीय नंदिता ने यह पदक व्यक्तिगत वर्ग में 18 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हासिल की. स्कूल ऑफ होप की पूर्व छात्रा नंदिता पिछले दो वर्षों से पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह से की निगरानी में ट्रेनिंग हासिल कर रही है. इस चैंपियनशिप में 25 राज्यों के लगभग 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. तार कंपनी के पास रहने वाली नंदिता 2011 में एथेंस में हुए स्पेशल ओलिंपिक के साइकिलिंग इवेंट में स्वर्ण पदक और रजत पदक हासिल कर चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है