चिंटू सिंह की संलिप्तता पाए जाने पर ध्वस्त हो सकता है अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर:
गोविंदपुर थानांतर्गत अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अनुज किसके संरक्षण में रह रहा था. एनकाउंटर के बाद छानबीन के दौरान पुलिस को एक कमरे वाले दफ्तर से एक रजिस्टर मिला, जिसमें कई सफेदपोश लोगों के नाम और फोन नंबर दर्ज थे. इसके अलावा एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं के नाम भी सामने आये हैं. इन नामों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है.
इसके अलावा, भूमिहार मेंशन के मालिक शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. शशि शेखर मानगो का निवासी और जमीन कारोबारी है. वह जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है, लेकिन घटना के बाद से वह फरार है. शशि के पिता का नाम कौशल कुमार है. भूमिहार मेंशन के बाहर लगे बिजली मीटर का कनेक्शन भी शशि शेखर के नाम से लिया गया है, जिससे यह साबित हो जाता है कि भूमिहार मेंशन का मालिक वही है. पुलिस का मानना है कि शशि शेखर को अनुज कनौजिया के बारे में पूरी जानकारी थी और संभवतः उसने ही उसे संरक्षण दिया.
पुलिस शशि शेखर की और जानकारी प्राप्त करने में जुटी है. पुलिस की तकनीकी टीम उसके मोबाइल के टॉवर लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है. सीडीआर में शशि शेखर द्वारा लगातार जिन नंबरों से बात की गयी है, उनकी भी छानबीन की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अनुज कब से वहां रह रहा था और किससे संपर्क में था. पुलिस का मानना है कि अनुज को जो भी संरक्षण दे रहे थे, उनकी मंशा कोई न कोई आपराधिक घटना को अंजाम देना हो सकती है.
अनुज का आधार कार्ड बनाने के लिए किस जनप्रतिनिधि ने किया सत्यापन, जांच जारी
राहुल के निशानदेही पर दो हिरासत में
भूमिहार मेंशन की जमीन को लेकर जांच शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह