PGTI NEXGEN’s Phillaur Open Golf Kurush Heerjee : जमशेदपुर के कुरुश हिरजी को मिला चौथा स्थान

पंजाब के फिल्लौर में रंजीतगढ़ गोल्फ क्लब में खेले गए पीजीटीआइ नेक्सजेन के फिल्लौर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | March 27, 2025 8:41 PM
an image

जमशेदपुर. पंजाब के फिल्लौर में रंजीतगढ़ गोल्फ क्लब में खेले गए पीजीटीआइ नेक्सजेन के फिल्लौर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 29 वर्षीय युवा गोल्फर कुरुश हिरजी को संयुक्त चौथा स्थान मिला. बुधवार को टॉप पर रहने वाले जमशेदपुर के कुरुश हीरजी (71) ने चंडीगढ़ के ब्रश्वरपाल सिंह (69) के साथ कुल सात अंडर 206 के स्कोर के साथ सप्ताह का अंत संयुक्त चौथे स्थान पर किया. कुरुश को इनाम स्वरूप 102300 रुपये का पुरस्कार मिला. इस प्रतियोगिता में दिल्ली के वसीम खान ने खिताब अपने नाम किया. मेरिट लिस्ट में कुरुश हिरजी संयुक्त 18वें स्थान पर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version