Jamshedpur News : जेम्को मैदान में जेसीबी से खुदाई के दौरान पाइप लाइन फटा, सात हजार की आबादी के समक्ष जल संकट
Jamshedpur News : जेम्को मैदान में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान पानी का पाइप लाइन फट गया. पानी का मेन लाइन फटने से पूरे इलाके में जलापूर्ति बंद हो गयी.
By RAJESH SINGH | June 3, 2025 1:03 AM
Jamshedpur News :
जेम्को मैदान में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान पानी का पाइप लाइन फट गया. पानी का मेन लाइन फटने से पूरे इलाके में जलापूर्ति बंद हो गयी. वहीं पूरे मैदान में पानी जमा हो गया. सूचना मिलने पर टाटा स्टील यूआइएसएल वाटर डिपार्टमेंट की टीम ने तत्काल पहुंच पाइप लाइन को बंद कर दिया. जिससे पानी बहना फिलहाल बंद हो गया है, लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है