Jamshedpur news. बागबेड़ा में छुटे हुए वार्ड में पाइप बिछाने का कार्य शीघ्र होगा पूरा
पानी का पाइप बिछाने की मांग को लेकर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 22, 2025 6:45 PM
Jamshedpur news.
बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में छुटे हुए वार्ड व अन्य क्षेत्रों में पाइप बिछाने का कार्य को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को मांग पत्र दिया. इसमें कहा गया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान शुल्क लेकर रसीद भी काटा जा चुका है. इसके बाद भी अभी तक पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ है. इससे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है. वहीं पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि विभाग इस योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर संवेदक से कार्य करवा रही है. वहीं छुटे हुए वार्ड एवं क्षेत्रों को चिह्नित कर पाइप बिछाने का कार्य को पूर्ण कर दिया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, उमेश पांडे,अभिषेक उपाध्याय, सीमा पांडे, शैल देवी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, भवनाथ सिंह, समाजसेवी उदय झा सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है