Jamshedpur news. शहर के 233 पर पुलिस की नजर, जेल में रह रहे 79 और 78 हैं बाहर
अपराध पर शिकंजा : 11 की तलाश में है जिला पुलिस
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 22, 2025 7:35 PM
Jamshedpur news.
जिला पुलिस जेल के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसके लिये अपराधी व गैंगस्टर का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है. इसके लिये एक ओर जहां जेल में बंद शातिर अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाया जा रहा है, तो दूसरी ओर जेल से बाहर रहे रहे बदमाशों के खिलाफ तड़ीपार और थाना में हाजिरी की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिये उसके आर्थिक स्रोत का पता लगा रही है, ताकि अपराधियों द्वारा भयादोहन और रंगदारी के माध्यम से कमाये गये रुपये को जब्त किया जा सके. इसके लिये बीएनएस के नयी धारा 105 के तहत अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने अधिकार दिया गया है. इसके तहत केस के अनुसंधानकर्ता द्वारा अपराधी की अवैध संपत्ति को जब्त करने की अनुमति एसएसपी व कोर्ट से की जायेगी. कोर्ट व एसएसपी द्वारा अनुमोदित करने पर संपत्ति के जब्त किया जा सकता है. जिला पुलिस ने जेल के अंदर व बाहर के शहरी क्षेत्र के कुल 233 अपराधियों पर नजर रख रही है. जिला पुलिस द्वारा जेल से बाहर रह रहे गणेश सिंह, सिंटू सिंह, गुड्डू पांडेय के अलावा जेल के अंदर रह रहे कन्हैया सिंह, नीरज दूबे, अमर ठाकुर,विकास तिवारी समेत अन्य अपराधियों पर नजर रख रही है. इसके लिए पुलिस उनके आय का स्रोत की जानकारी ले रही है. इसके अलावा उनका पारिवारिक ब्योरा के अलावा गिरोह से जुड़े बदमाशों का भी लिस्ट तैयार कर रही है.
मानगो का शातिर अपराधी रिंकू शेठ, निशु, संजय बंगाली और मोहित की पुलिस को है तलाशजानकारी के अनुसार मानगो के शातिर अपराधी निशु निशार, रिंकू शेठ, संजय बंगाली और मोहित वर्मन की पुलिस को तलाश है. सभी फरार है. चारों शातिर अपराधी है. इनपर हत्या, फायरिंग, रंगदारी के कई मामले दर्ज है.
निशु और रिंकू सेठ के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहारइधर, मानगो थाना की पुलिस ने शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह गिरोह के निशु निशार और रिंकू सेठ के घर पर इश्तेहार चस्पा किया. मानगो थाना की पुलिस ढोल नगाड़े के साथ दोनों के घर पहुंची. पुलिस ने उनके घरवालों को बताया कि एक माह के अंदर अगर वे सरेंडर नहीं करते हैं. तो घर की कुर्की की जायेगी.
कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है