माओवादी के परिवार वालों से की बात
जानकारी के अनुसार, कराईकेला थाना की पुलिस टीम ने सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदाबुरू गांव स्थित माओवादी सदस्य सालूका कायम के घर में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी में माओवादी को फरार पाया. सालूका कायम के फरार रहने पर पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान कराईकेला थाना के प्रभारी अंकित कुमार ने सालूका कायम के परिवार वालों से भी बातचीत की. पुलिस ने विधिवत प्रक्रिया के तहत घर के बाहर इश्तेहार चिपकाते हुए सालूका कायम को शीघ्र आत्मसमर्पण करने या गिरफ्तारी के लिए प्रस्तुत होने की चेतावनी दी. गौरतलब है कि सालूका कायम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक महिला नक्सली ने किया सरेंडर
इधर, सोमवार को बोकारो में एक महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली सुनीता मुर्मू भाकपा माओवादी की सक्रिय सदस्य है. उसने मुठभेड़ में मारे जाने के डर से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
इसे भी पढ़ें
अगलगी में बेघर आदिवासी परिवार को अबतक नहीं मिला मुआवजा, सीएम हेमंत सोरेन से की ये मांग
सीबीआई को रेलवे चीफ इंजीनियर के घर से छापेमारी में मिले 70 लाख, रिश्वत लेने का है आरोप
रांची में फिर बढ़ा बाइकर्स गैंग का आतंक, एक ही दिन में दो महिलाओं के गले से छिनी चेन