Jamshedpur News : गरीबी से जूझ रही सबर बच्ची गंभीर बीमारी की चपेट में, सीएम के निर्देश पर इलाज शुरू

पोटका प्रखंड के कोराड़कोचा गांव स्थित सबर टोला की पांच वर्षीय बच्ची सोनामुनी सबर गंभीर बीमारियों से पीड़ित है. उसके पूरे शरीर में खुजली, आंखों में जलन और धूप में आंखें खोलने में असमर्थता जैसी समस्याएं देखने को मिलीं.

By RAJESH SINGH | June 3, 2025 1:17 AM
an image

सरकार ने लिया संज्ञान, सदर अस्पताल में शुरू हुआ इलाज

Jamshedpur News :

पोटका प्रखंड के कोराड़कोचा गांव स्थित सबर टोला की पांच वर्षीय बच्ची सोनामुनी सबर गंभीर बीमारियों से पीड़ित है. उसके पूरे शरीर में खुजली, आंखों में जलन और धूप में आंखें खोलने में असमर्थता जैसी समस्याएं देखने को मिलीं. परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है. सोनामुनी के माता-पिता जंगल से लकड़ी और पत्ते एकत्र कर बेचते हैं, जिससे उनका गुजारा चलता है.बच्ची की हालत को देखते हुए भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने उसका नाम व फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तक पहुंचाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये.इसके बाद बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, सीओ निकिता बाला और स्वास्थ्य विभाग की टीम सोनामुनी के घर पहुंची और प्राथमिक जानकारी ली. उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने मेडिकल टीम और एंबुलेंस गांव भेजकर बच्ची को इलाज के लिए परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया.प्रारंभिक जांच में सोनामुनी को रतौंधी, एक्जिमा और केराटाइटिस की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों के अनुसार रतौंधी में मरीज को कम रोशनी में देखने में कठिनाई होती है, जबकि एक्जिमा त्वचा रोग है और केराटाइटिस आंखों की सतह में सूजन से जुड़ी बीमारी है. बच्ची का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में जारी है. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी जरूरी जांच करायी जा रही है, ताकि सोनामुनी को उचित चिकित्सा सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version