Jamshedpur news. एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की आंगनबाड़ी में सही से नहीं हो रही जांच

बच्चों को आयरन की गोली एवं आइएफए सीरप उपलब्ध करायें

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 24, 2025 7:14 PM
an image

Jamshedpur news.

खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एनयूएचएम के तहत शहरी क्षेत्रों में चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही सिविल सर्जन ने बैठक में उपस्थित सभी एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितनी गर्भवतियां हैं, सभी की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायें. जिले में चल रहे नियमित टीकाकरण के समीक्षा करते हुए जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत पांडा ने सभी एएनएम को निर्देश दिया गया कि जिले में मिजल्स रुबेला व पेंटावेलेंट वैक्सीन के छूटे हुए सभी बच्चों का डाटा तैयार दो जुलाई तक सिविल सर्जन ऑफिस को देने के लिए कहा गया. बैठक में सभी एएनएम को हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम की ट्रेनिंग दी गयी. वहीं वर्तमान में चल रहे एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पता चला कि जिले के आंगनबाड़ी क्षेत्र में इसकी अपेक्षित जांच नहीं हो पा रही है, जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी सहिया को निर्देश दिया गया कि सभी बच्चों को आयरन की गोली एवं आइएफए सीरप उपलब्ध करायें. झारखंड शिशु सुरक्षा पोषण माह के तहत नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक देने के लिए कहा गया. इस अवसर पर सिटी अर्बन हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार, सिटी डाटा मैनेजर दीपक कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, प्रदीप कुमार, सरिता कुमारी, परिमल सिंह सरदार सहित शहरी क्षेत्र की सहिया व एएनएम उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version